लखनऊ: बीजेपी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन प्रातः 10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय पदाधिकारी यूपी से केन्द्रीय मंत्री परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, महापौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चो के अध्यक्ष सम्मिलित होंगे.बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 8 सालों में न्यू इंडिया की संकल्पना को साकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया गया है.
उन्होंने कहा कि 2014 का चुनावी जनादेश यूपीए सरकार के पॉलिसी, पैरालिसिस, भ्रष्टाचार और जबरदस्त वंशवादी राजनीति पर जनता के द्वारा कांग्रेस गठबंधन को दिया गया जवाब था. उन्होनें कहा कि 135 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य और कौशल से संचालित और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास‘ के मंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई कार्ययोजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारा है.