उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री देंगे कामयाबी का ज्ञान - अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगी

etv bharat
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

By

Published : May 28, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ: बीजेपी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन प्रातः 10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.



कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय पदाधिकारी यूपी से केन्द्रीय मंत्री परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, महापौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चो के अध्यक्ष सम्मिलित होंगे.बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 8 सालों में न्यू इंडिया की संकल्पना को साकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया गया है.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई.


उन्होंने कहा कि 2014 का चुनावी जनादेश यूपीए सरकार के पॉलिसी, पैरालिसिस, भ्रष्टाचार और जबरदस्त वंशवादी राजनीति पर जनता के द्वारा कांग्रेस गठबंधन को दिया गया जवाब था. उन्होनें कहा कि 135 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य और कौशल से संचालित और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास‘ के मंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई कार्ययोजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारा है.

सिंह ने कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पर गर्व महसूस होता है. जब हम भारतीय के जीवन को बदलते हुए देखते हैं, तो हमें खुशी होती है कि हमारी सरकार हमारे राष्ट्र को सशक्त बना रही है और समृद्धि की नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश मे एक नई राजनीति की शुरूआत हुई है जिसने आम नागरिकों की भावनाओं को समेट लिया है. हमारी सरकार ने वीआईपी और बिचौलिया कल्चर को पूरी तरह समाप्त किया है.

यह भी पढ़ें-भारत रत्न की धरती है संगम नगरी, पढ़िए कितनों लोगों को मिला यह सम्मान


प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व शनिवार को पार्टी के राज्यमुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सहित प्रदेश महामंत्री जे.पी.एस राठौर, गोविन्द नारायण शुक्ल, अश्वनी त्यागी, अमर पाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत मौजूद थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details