उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में शामिल होंगे लिंग, हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य के अध्याय - board of studies meeting

लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान के द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में तीन पाठ्यक्रमों लिंग, हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा हुई.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : May 25, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान के द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में तीन पाठ्यक्रमों लिंग, हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा हुई. ग्रेजुएशन के तीसरे सेमेस्टर में लिंग, हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य और ग्रेजुएशन के चौथे सेमेस्टर के लिए दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम महिला व उद्यमिता कौशल विकास और महिला, नेतृत्व और प्रबंधन को कोर्स में प्रस्तावित किया गया है.

इस तरह के पाठ्यक्रमों को उप्र राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति के तहत शुरू करने पर जोर दिया है. ये पाठ्यक्रम युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे. महिला अध्ययन संस्थान की सह-संचालिका डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार, सह पाठ्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ विभिन्न प्रकार की हिंसा के रूपों को प्रस्तुत करना है. यह पाठ्यक्रम अत्यंत लाभकारी होगा.

व्यावसायिक पाठ्यक्रम का उद्देश्य विकासशील महिला उद्यमियों पर जोर देने के साथ-साथ उद्यमिता की अवधारणा और इसकी प्रक्रिया को पेश करना है. महिलाओं के लिए उद्यमिता कौशल पर विस्तृत ज्ञान के साथ, यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को गैर सरकारी संगठनों और संगठनों में नौकरी तलाशने का अवसर प्रदान करता है. यह व्यावसायिक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के बीच एक रोजगार कौशल विकसित करेगा. इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व और प्रबंधन के बारे में विद्यार्थी की समझ विकसित करना है.

ये भी पढ़ें : संत कबीरनगर के बीएसए का फरमान, सभी शिक्षक लेकर आएं एक-एक क्विंटल भूसा

गर्मी की छुट्टियों में भी चलेगी लॉ की क्लास :लखनऊ विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड सभी विधि महाविद्यालय के प्रिसिंपल के साथ बुधवार को ऑनलाइन मीटिंग की गई. इसमें सभी लॉ काॅलेज से एलएलबी तृतीय वर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के शिक्षण कार्य के बारे में जानकारी की गई. अधिष्ठाता विधि संकाय द्वारा यह अनुरोध किया गया कि कोविड से छात्रों का जो नुकसान हुआ है, उसकी प्रतिपूर्ति के लिए और छात्र हित में ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षण कार्य लॉ कॉलेज में जारी रहना चाहिए ताकि शिक्षा सत्र को नियमित किया जा सके.

मीटिंग में मौजूद कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि संकाय अध्यक्ष के पूर्व के निर्देश के अनुसार शिक्षण कार्य लगातार चल रहा है और सिलेबस समाप्त होने तक लगातार चलता रहेगा. संकाय अध्यक्ष द्वारा 6 जुलाई 2022 से 14 जुलाई 2022 तक इंटरनल असेसमेंट अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा संकाय अध्यक्ष द्वारा कंप्यूटर के पेपर को पढ़ाने का भी निर्देश दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details