लखनऊ:भाजपा का उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा 21 मई के बाद बदलना शुरू हो जाएगा. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 से 21 मई के बीच जयपुर में होगी. इस बैठक के बाद यूपी में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष और नया महामंत्री संगठन मिल जाएगा.
इसका सीधा अर्थ यह है कि 31 मई तक दोनों अहम पदों पर नए लोग काबिज हो जाएंगे. इसके बाद अगले दो महीने में भाजपा के अन्य आला पदाधिकारियों की कुर्सियों में बदलाव हो जाएगा. अनेक ऐसे पदाधिकारी हैं जो पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत प्रदेश संगठन से बाहर हो जाएंगे. अनेक नए लोगों को संगठन में अहम कुर्सियों पर जमने का मौका मिलेगा. इससे उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए अगला एक महीना बहुत अहम होगा.
जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी वैसे तो उत्तर प्रदेश के लिए इस बार अहम नहीं है. इस बार की बैठक में मुख्य चर्चा उन राज्यों के चुनाव को लेकर होगी जहां बहुत जल्द ही लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाना है. जैसे गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में चुनाव होना है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे जबकि बाकी दिन देशभर से आने वाले हजारों पदाधिकारी बैठक में शिरकत करेंगे.
इसी कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश को लेकर भी अहम फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश की भाजपा में सबसे बड़ा बदलाव जो होना है, वह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के स्तर पर किया जाना है. स्वतंत्र देव सिंह अपने तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में भी शामिल हो चुके हैं. वहीं, महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी उत्तर प्रदेश में लगभग 10 साल काट चुके हैं.