लखनऊ: योगी सरकार के मंत्रियों की तरफ से उठाए गए सवाल और ट्रांसफर विवाद के बाद ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव संभावित हो गए हैं. उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि करीब पांच से अधिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इधर से उधर भेजे जाएंगे. इससे मंत्रियों के साथ उनका सामंजस्य बेहतर हो और सरकार के कामकाज ठीक ढंग से आगे बढ़ सके. मंत्रियों की तरफ से ट्रांसफर प्रक्रिया सहित कई अन्य तरह के सवाल उठाए गए हैं. इसको लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई है. इसके बाद अब सरकार की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए जाएंगे.
दरअसल, पिछले करीब 1 महीने से उत्तर प्रदेश में सरकार और ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर तमाम तरह के विवाद सामने आए हैं जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब किरकिरी हुई है. इससे विपक्ष को भी तमाम तरह के सवाल उठाने का मौका मिला है. यह सब सरकार के मंत्रियों और अफसरों की कार्यशैली के चलते हुआ है. पिछले महीने सरकार की तरफ से ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई और विभागों में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई.तो कई विभागों में गड़बड़ी सामने आई. मंत्रियों ने चिट्ठी लिखी और रिपोर्ट तलब की गई.
स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में तमाम तरह की गड़बड़ी सामने आई और इससे पूरी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए. शासन के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) इस पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी समय से नाराज हैं.
इसीलिए शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को जल्दी इधर से उधर भेजने की तैयारी की जा रही है. जिन विभागों में ट्रांसफर के नाम पर गड़बड़ी और कई तरह की अनियमितताएं हुईं. उनको लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. भले ही स्वास्थ्य विभाग में अभी तक बड़े अफसर यानी अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को हटाने की कार्रवाई ही न की गई हो. लेकिन, मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर पीएमओ तक की तरफ से नाराजगी जताई गई है. सभी मामलों को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देख रहे हैं और हर तरफ नजर बनाए हुए हैं.