उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Lucknow University : स्नातक प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल, जानिए कब होगी परीक्षा - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि CUET (UG) की तिथियों में हुए बदलाव के कारण विवि ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा (UGET) की पूर्व में घोषित संभावित तिथियों में बदलाव किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 8:49 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की तरफ से प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रमों में फेरबदल किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि CUET (UG) की तिथियों में हुए बदलाव के कारण विवि ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा (UGET) की पूर्व में घोषित संभावित तिथियों में बदलाव किया है. नए कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त से 04 सितम्बर के बीच प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में सुबह 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 4:00 से 5:30 बजे के बीच कराई जाएगी.


विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त को परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. पंजीकरण के दौरान दी गई लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से इन्हें डाउनलोड किया जा सकेगा. BNYS, B. Voc, Shastri और BA/B.Sc. (Yoga) का परीक्षा कार्यक्रम आगे जारी किया जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में लीगल डिबेट कमेटी के द्वारा "संवैधानिक नैतिकता एवं नवीन संवैधानिक आयाम" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अशित श्रीवास्तव रहे. उन्होंने संविधान निर्माण से वर्तमान तक की स्थिति का अवालोकन करते हुए संवैधानिक नैतिकता को समझाया.

यह भी पढ़ें : RLD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद हुए कांग्रेसी, कहा-खतरे में है लोकतंत्र

व्याख्यान सत्र पर ही आधारित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें यशवर्धन नागेश प्रथम (एल एल एम द्वितीय सेमेस्टर) तथा पीयूष उपाध्याय द्वितीय (एलएलबी त्रिवर्षीय पांचवां सेमेस्टर) रहे. उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details