उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ज्ञानव्यापी विवाद: जानिये ओवैसी के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल - AIMIM Chief

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि भारत का मुगलों व मुसलमानों से कोई रिश्ता नहीं था. भारत शुद्ध रूप से हिन्दू राष्ट्र था,

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल

By

Published : May 24, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ: ज्ञान व्यापी विवाद के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के एक पोस्‍ट पर विवाद खड़ा हो गया है. ओवैसी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्‍ट में कहा कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्‍ता नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? ओवैसी के इस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा है कि ये सच है कि हिंदुस्तान के लोगों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं रहा है. बघेल ने कहा कि कुतुबमीनार के पास कई मंदिर थे, लेकिन उन्हें मिटा दिया गया.

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि भारत का मुगलों व मुसलमानों से कोई रिश्ता नहीं था. भारत शुद्ध रूप से हिन्दू राष्ट्र था, लेकिन विदेशी आक्रांता मोहम्मद गौरी से प्रथ्वी राज चौहान के हारने के बाद कई आक्रांता आये और आपस में लड़ते रहे. तो इनसे हमारा क्या रिश्ता था. उन्होंने कहा कि ओवैसी ये कहना चाहते हैं कि अकबर की पत्नी हिन्दू थी, लेकिन वो रिश्ता भी भय से बनाया गया था.

जानकारी देते संवाददाता गगन दीप मिश्रा
कुतुबमीनार की जगह हुआ करता था विशाल मंदिर : बघेल ने कहा कि राजा आनंद पाल तोमर द्वितीय ने दिल्ली बसाई थी, लेकिन जब मुगल आये तब वहां कुतुबुद्दीन ने कुतुबमीनार का निर्माण करवाया था, लेकिन पहले वहां मंदिर हुआ करता था. जिसके आज भी अवशेष पाए जाते है.

ये भी पढें: एसपी बघेल ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहाः वे कयामत तक करें इंतजार, ज्ञानवापी पर होगा मंदिर का निर्माण

अखिलेश न चर्चा में रहे न पर्चा बांट पाए और न खर्चा किये : 5 साल जीवन के काफी महत्वपूर्ण होते हैं और सुविधाभोगी नेताओं के लिए विपक्ष में काटना काफी कठिन होता है. अखिलेश यादव लोहिया के उस कथन पर भी नहीं चल पाए, जिसमें वो कहते हैं कि राजनीति के लिए चर्चा, पर्चा व खर्चा जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि राजभर को ये पहले से ही पता था तो आखिर अब क्यों वो बोल रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details