मिजोरम के ब्रू-रियांग शरणार्थियों को त्रिपुरा में जमीन, 600 करोड़ के पैकेज का एलान - government to help bru refugees
मिजोरम के 30 हजार से ज्यादा ब्रू-रियांग शरणार्थियों को स्थायी रूप से त्रिपुरा में बसाये जाने के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपये का पैकेज देने का एलान किया है. इस संबंध में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए हैं.
लखनऊ:मिजोरम के 30 हजार से ज्यादा ब्रू-रियांग शरणार्थियों को स्थायी रूप से त्रिपुरा में बसाये जाने के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपये का पैकेज देने का एलान किया है. इस संबंध में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. केंद्र सरकार और ब्रू-रियांग प्रतिनिधियों के बीच हुए इस समझौते के तहत ब्रू-रियांग शरणार्थियों को चार लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ 40 से 30 फीट का प्लॉट, दो साल तक 5,000 रुपये प्रति माह और साथ में मुफ्त राशन दिया जाएगा.