उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: तीन दिनों तक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा केंद्रीय चुनाव आयोग - central election commission

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित दौरे में प्रदेश में उपस्थित सभी राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है. आमतौर पर विपक्षी दलों द्वारा सत्ता पक्ष पर चुनाव में गड़बड़ी कराने की आशंका व्यक्त की जाती रही है.

भारत निर्वाचन आयोग

By

Published : Feb 26, 2019, 11:56 PM IST

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग 27 फरवरी से एक मार्च के मध्य लखनऊ में रहेगा. लखनऊ में रहकर भारत निर्वाचन आयोग चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेगा. सभी राजनीतिक दलों, यूपी के नौकरशाहों और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित दौरे में प्रदेश में उपस्थित सभी राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है. आमतौर पर विपक्षी दलों द्वारा सत्ता पक्ष पर चुनाव में गड़बड़ी कराने की आशंका व्यक्त की जाती रही है. राजनीतिक दलों की शिकायत पर अधिकारियों को भी हटाया जा सकता है. इसके अलावा आयोग द्वारा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों अर्थात मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव आबकारी एवं पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक की जाएगी.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. प्रदेश के समस्त 75 जिलाधिकारियों, 80 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, 75 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में गहन समीक्षा की जाएगी. समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी 18 मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक भी उपस्थित रहेंगे.

निर्वाचन में व्यय नियंत्रण आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन के सकुशल संचालन के लिए विभिन्न विभागों आयकर विभाग, नारकोटिक्स विभाग, परिवहन, वाणिज्य कर, बैंकों के समन्वय अधिकारी, रेलवे एवं नागरिक उड्डयन के अधिकारियों के साथ भी आयोग समीक्षा की जाएगी. आयोग तैयारियों की समीक्षा करने के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगा. कमियों को बताएंगे और महत्वपूर्ण निर्णयों को भी प्रेस के साथ साझा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details