उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने पर मनाई खुशी, माता-पिता और अध्यापकों को दिया श्रेय - एक्स्ट्रा क्लास

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं के नतीजे शनिवार शाम चार बजे घोषित हुये. रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की. स्टूडेंट्स ने कहा कि हमारे रिजल्ट का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता और अध्यापकों को जाता है.

अवध कॉलेजिएट स्कूल
अवध कॉलेजिएट स्कूल

By

Published : Jun 18, 2022, 7:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं के नतीजे शनिवार शाम चार बजे घोषित हुये. छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से बहुत खुश हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि कोरोना काल में हमने दिन-रात पढ़ाई की. परीक्षा से पहले हमने अपने अध्यापकों को कई बार फोन किया. उन्होंने हमेशा मदद की. हमारे रिजल्ट का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता और अध्यापकों को जाता है. स्टूडेंट्स ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं. रिजल्ट अच्छा आया है.

अवध कॉलेजिएट की प्रिंसिपल जतिंदर वालिया और सर्वजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष हमारे कॉलेज से स्टूडेंट्स बहुत अच्छे अंक लाते हैं. हमारे स्टूडेंट ने इस बार भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. हर बार हमारी यही कोशिश होती है कि बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करें. अभिभावक हमें श्रेय दे रहे हैं. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, लेकिन इसमें पूरा श्रेय बच्चों और माता-पिता को जाता है. कोरोना काल में भी हमारे बच्चों ने जमकर पढ़ाई की है. ऑनलाइन पढ़ाई हुई तो बच्चों ने क्लासेस अटेंड की.

ये भी पढ़ें : UP Board Result : 3 लाख छात्र हाईस्कूल में नहीं हो पाए पास, परेशान नहीं हों आगे यह हैं विकल्प

वहीं जब हमने ऑफलाइन क्लासेस शुरू की तो बच्चों ने एक्स्ट्रा क्लास की डिमांड की. हमने अपने अध्यापकों से बातचीत के बाद एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू कराई. एक्स्ट्रा क्लासेस में बच्चों को रिवीजन कराया जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details