लखनऊ:मोहनलालगंज कस्बे में रविवार सुबह एक बर्तन व्यापारी के घर भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी. उस समय मोहनलालगंज कोतवाली के सिपाही सभाजीत यादव और गौरव सिंह मोरवा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे. आग की लपटे देखते ही दोनों सिपाही छत पर चढ़ गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. इस बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.