लखनऊ: बीबीएयू में रैगिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर रविवार की देर रात छात्रों ने जमकर बवाल किया. जिसके बाद एसएफआई की बीबीएयू इकाई के संयुक्त सचिव एमएससी छात्र अभिषेक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा बीटेक चौथे वर्ष के छात्र शिवम शर्मा समेत अन्य 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कराया गया है. वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टर व सिक्योरिटी इंचार्ज लगातार रात में मामले को दबाने में लगे हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, मुकदमा एससी/एसटी एक्ट के तहत व आईपीसी की धारा 147, 323, 325, 504, 506 के तहत दर्ज हुआ है. वहीं विवि प्रशासन द्वारा मामले में ढिलाई से छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों का कहना है कि प्रॉक्टर प्रो. बीबी मलिक और विवि के सिक्योरिटी इंचार्ज प्रो. गजानन पांडेय लगातार रात में मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए थे. पक्षपात करने से आक्रोशित छात्रों ने देर रात कुलपति प्रो. संजय सिंह के आवास का घेराव किया था. जिस पर कुलपति ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह मामला एसएफआई बनाम एबीवीपी बताया जा रहा है, क्योंकि मारपीट करने वाले छात्र एबीवीपी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बीबीएयू में शुरू होगा अर्थशास्त्र में एमएससी का नया कोर्स