लखनऊ: जुर्म स्वीकार कराने के लिए कस्टडी में आरोपी की बुरी तरह पिटाई करके हत्या करने के आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए जीडी में हेरफेर करने के आरोपी जौनपुर के बक्शा थाने में तैनात रहे सुरेश कुमार सिंह, राकेश कुमार राय और महेश सिंह की जमानत अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली है. सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट यशा शर्मा ने आरोपियों को 50-50 हजार रुपये की जमानत और व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया है.
इसके पहले मामले में आरोपी सुरेश कुमार सिंह, राकेश कुमार राय और महेश सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दी, जिस पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया. आरोपियों की ओर से जमानत अर्जी दी गई, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख तय करते हुए 17 आरोपी सुरेश कुमार सिंह, राकेश कुमार राय, समीर कुमार, चन्दन यादव, सुनील कुमार तिवारी, महेश सिंह, नीरज कुमार, अरुण कुमार सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, राज कुमार वर्मा, कमल बिहारी बिंद, अंगद प्रसाद चौधरी, राजन सिंह, श्वेत प्रकाश सिंह और राम कीर्ति यादव को जेल से तलब किया है.
इसे भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को भविष्य में अधिक सतर्क रहने की दी नसीहत