लखनऊ: यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने पत्रकार अनूप गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अपर मुख्य सचिव सहगल का आरोप है कि पत्रकार ने उनके छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से बिना किसी ठोस प्रमाण के खबर प्रकाशित व प्रसारित की है. एफआईआर में शिकायतकर्ता वरिष्ठ आईएएस ने बताया है कि पत्रकार अनूप गुप्ता ने यूट्यूब में एक 10 मिनट वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उनके खिलाफ फर्जी खबर चलाई गई थी.
अपर मुख्य सचिव सूचना की शिकायत पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ आईएएस ने एक पत्रकार पर अपनी छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:आरोपी को समन जारी करने के लिए आरोपों का निर्धारण जरूरी नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट
अपर मुख्य सचिव सूचना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे खिलाफ चलाई खबर का कोई भी प्रमाण नहीं पेश किया गया था. यहीं, नहीं उन्हें बदनाम करने के लिए पत्रकार ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. हजरतगंज पुलिस के मुताबिक अपर मुख्य सचिव सूचना ने पत्रकार अनूप गुप्ता के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था. इसके बाद पत्रकार अनूप के खिलाफ 500, 504, 506, 34, 120 b व आईटी act 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप