उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एकेटीयू में 15 अक्टूबर को होने वाली अतिरिक्त कैरी ओवर की परीक्षा स्थगित - Dr APJ Abdul Kalam Technical University

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) के सत्र 2021-22 विषम एवं सम सेमेस्टर की अतिरिक्त कैरीओवर की 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को पेट परीक्षा के चलते टाल दिया गया है. अब इस परीक्षा को अब 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

एकेटीयू
एकेटीयू

By

Published : Oct 12, 2022, 10:31 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) के सत्र 2021-22 विषम एवं सम सेमेस्टर की अतिरिक्त कैरीओवर की 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को पेट परीक्षा के चलते टाल दिया गया है. अब इस परीक्षा को अब 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 15 व 16 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पेट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं.

एकेटीयू ने सभी कोर्सेज के लिए छात्रों की मांग पर कैरी ओवर परीक्षा की डेट जारी की थी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में 27 केंद्र बनाए हैं, जहां पर करीब 30,000 छात्रों को परीक्षा देनी है. बीते दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जारी पेट परीक्षा की डेट एकेटीयू की स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा की डेट एक होने के कारण छात्र लगातार 15 अक्टूबर की परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे, इसके लिए छात्रों की ओर से सोशल मीडिया के साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस में भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था. छात्रों के भविष्य को देखते हुए वीसी प्रोफेसर पीके मिश्रा ने मांगों को मानते हुए 15 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें : अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी, चिकित्सकों ने दी यह सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details