लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही ग्वारी गांव क्राॅसिंग से लेकर गोमती नगर विस्तार के ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक मार्ग का चौड़ीकरण करायेगा. इसके अलावा सड़क से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. इसके लिये प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने गोमती नगर विस्तार का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अभियान चलाकर प्राधिकरण की अर्जित भूमि से अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए हैं.
अधिशासी अभियंता जोन-1 अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्वारी क्राॅसिंग से गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-1 को जाने वाली सड़क पर गोश्त की दुकानें खुली हैं. निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक को निर्देशित किया कि वह इस स्थान के अर्जन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए अवैध दुकानों व मकानों को हटाने की कार्रवाई शीघ्र कराएं. जिससे कि ग्वारी क्राॅसिंग से लेकर ग्रीनवुड अपार्टमेंट के ए-बी-के ब्लाॅक तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा सके. इस दौरान उपाध्यक्ष ने गोमती नगर विस्तार थाने से सेंट फ्रांसिस स्कूल को जाने वाली सड़क का भी मुआयना किया. यहां पाया गया कि अवैध अतिक्रमण के चलते रोड की एक लेन अवरूद्ध है. इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यहां के अर्जन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे कि यातायात सुगम हो सके. इस मार्ग के खुलने के बाद शारदा अपार्टमेंट व सरस्वती अपार्टमेंट समेत सेक्टर-4 में रहने वाली बड़ी आबादी को राहत मिलेगी.
शहीद पथ के समानांतर सड़क पर कैरिज-वे : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नदी बंधे से लेकर विरामखण्ड रेलवे लाइन तक शहीद पथ के दोनों तरफ साढे़ दस मीटर चौड़ाई में कैरिज-वे बनाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मार्ग पर जो भी अतिक्रमण आड़े आ रहे हैं उनके अर्जन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए शीघ्र हटाया जाए. जिससे कि मार्ग चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जा सके. इस रूट पर कैरिज-वे बनने से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 4, 5 और 6 में रहने वाली बड़ी आबादी को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा.