लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अडानी ग्रुप लगातार नये नये प्रयोग कर रहा है. जिससे एयरपोर्ट को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. अभी हाल ही में एयरपोर्ट को पर्यावरण की स्थिरता के लिए स्वर्ण पुरस्कार मिला है. अब मेट्रो से आये हुए यात्रियों को टर्मिनल-1 व टर्मिनल 2 पर जाने के लिए कैनोपी (Canopy) लगाई जा रही है जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल-1 200 मीटर तथा टर्मिनल 2 लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. मेट्रो से आये यात्रियों को टर्मिनल तक पहुंचने में गर्मियों के समय कड़ी धूप व बारिश से बचाने के लिए सफेद रंग की कैनोपी लगाई गयी है, जो एयरपोर्ट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. यह कैनोपी (Canopy) पैदल यात्रियों के लिए बनाये गये पाथवे पर लगाई जा रही है. इस रास्ते से होकर जाने वाले पैदल यात्रियों को जाम से भी निजात मिलेगी.
केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में देश के छह बड़े हवाई अड्डों को लीज पर देने के लिए बोली लगाई थी, जिसमें लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेगलुरू, त्रिवन्तपुरम तथा गुहाटी एयरपोर्ट की सबसे बड़ी बोलकर अड़ानी ग्रुप ने लिया था. 2 नवम्बर 2020 को एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने लखनऊ एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अड़ानी ग्रुप को सौंप दी थी. जिसके बाद अड़ानी ग्रुप द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन किया जा रहा है. मात्र एटीसी डिपार्टमेंट अभी एयरपोर्ट अथाॅरिटी के पास ही है.