उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, 27 को 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

By

Published : Feb 25, 2022, 8:13 PM IST

यूपी में पांचवें चरण का चुनाव 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार 27 फरवरी को होगा. इस चरण में 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला 27 फरवरी को जनता करेगी.

etv bharat
पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, यूपी में पांचवें चरण का चुनाव. लखनऊ की खबर, latest news of lucknow, etv bharat up news, election commision of india, भारत चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla, Chief Electoral Officer, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, up assembly election 2022, UP Assembly Election 2022, up Assembly election news in hindi, up Assembly election 2022, district wise UP Assembly Election 2022, यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, fifth phase of up assembly elections, campaigning for fifth phase

लखनऊ : विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत पांचवें चरण का चुनाव 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार यानी 27 फरवरी को होगा. शुक्रवार की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों की तरफ से अपनी पूरी ताकत झोेंक दी हैं. इस चरण में 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 27 फरवरी को जनता करेगी.

चुनाव आयोग ने पांचवें चरण का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए हैं. पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों के लिए प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोण्डा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज यानी 25 फरवरी की शाम छह बजे के बाद से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग गई है.

इसे भी पढ़ेंःअमेठी: पांचवें चरण का चुनाव खत्म, 53.20 प्रतिशत पड़े वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया है कि जारी निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, उसमें 178-तिलोई, 181-सलोन (अ.जा.), 184-जगदीशपुर (अ.जा.), 185-गौरीगंज, 186-अमेठी, 187-इसौली, 188-सुल्तानपुर, 189- सदर, 190-लम्भुआ, 191-कादीपुर (अ.जा.), 236-चित्रकूट, 237-मानिकपुर, 244-रामपुर खास, 245-बाबागंज (अ.जा.), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथगंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी, 250-रानीगंज शामिल हैं.

इसी तरह 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अ.जा.), 253-चायल, 254-फाफामऊ, 255- सोरावं (अ.जा.), 256-फूलपुर, 257-प्रतापपुर, 258-हण्डिया, 259-मेजा, 260-करछना, 261- इलाहाबाद पश्चिम, 262-इलाहाबाद उत्तर, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अ.जा.), 265-कोरावं (अ.जा.), 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर (अ.जा.), 270-दरियाबाद, 271-रूदौली, 272-हैदरगढ़ (अ.जा.), 273-मिल्कीपुर (अ.जा.), 274- बीकापुर, 275-अयोध्या, 276-गोसाईगंज, 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज, 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती, 295- मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ.जा.) और 301-गौरा विधान सभा सीट हैं.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details