उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आज से घर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन के लिए बुलावा पर्ची - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. इसके लिए प्लानिंग भी की जा रही है. वहीं, अब घर-घर टीका के लिए बुलावा पर्ची भेजी जाएगी. लखनऊ में स्टॉफ की ट्रेनिंग के बाद तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर इसका ट्रायल होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन.
कोरोना वैक्सीनेशन.

By

Published : Jun 17, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 1:00 AM IST

लखनऊ: यूपी में अगले माह से तीन गुना टीकाकरण होगा. इसको लेकर जून में तैयारियों को परखा जाएगा. क्लस्टर में क्षेत्र को बांटकर वैक्सीनेशन की प्लानिंग की गई. वहीं, घर-घर टीका के लिए बुलावा पर्ची भेजी जाएगी. लखनऊ में स्टॉफ की ट्रेनिंग के बाद तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर इसका ट्रायल होगा.

जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका काम जारी है. वहीं, जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउटसोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल चलेगा. वहीं, सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

जागरूक अभियान शुरू
महाभियान की गाइडलाइन जनपदों में भेज दी गई. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया जाएगा. आबादी व भौगोलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से 19 जून तक जागरूकता प्रसार अभियान चलेगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होगा. यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. लखनऊ में भी गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम टीम द्वारा किया गया.

राजधानी में तीन केंद्रों पर ट्रॉयल
सीएमओ लखनऊ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक लखनऊ में मोहनलालगंज, गोसाईगंज, एनके रोड पर महाअभियान का ट्रायल होगा. शुक्रवार को इन सेंटरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बुलावा पर्ची बांटी जाएगी. तय तारीख पर पहुंचने वाले लाभार्थी का सेंटर पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा.

पढ़ें-विदेश जाने वाले स्पेशल बूथ पर जाकर करा सकते हैं कोविड वैक्सीनेशन

Last Updated : Jun 18, 2021, 1:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details