उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लोहिया कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन - लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह

राजधानी लखनऊ के लोहिया कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने 40 हजार लीटर क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को उद्घाटन किया.

cabinet minister suresh khanna i
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना.

By

Published : Jan 7, 2021, 12:07 AM IST

लखनऊ : राजधानी के लोहिया कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को अब ऑक्सीजन की किल्लतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां बड़े ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है. इससे लोहिया संस्थान के सभी 200 डेडिकेटेड कोविड मरीजों के बेड पर एक साथ ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई की जा सकेगी.

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री.

'बैकअप के लिए रखें जाएंगे ऑक्सीजन सिलेंडर'

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि अभी तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेंडर के माध्यम से होती थी. मरीज की जान बचाने के लिए तय रफ्तार (फ्लो) में उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से अब निश्चित फ्लो में ऑक्सीजन देना आसान हो जाएगा. इस प्लांट से 10 दिनों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है. इसकी क्षमता 40 हजार लीटर है. फिर भी बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर रखे जाएंगे.

'जल्द लगाई जाएगी सीटी स्कैन मशीन'

उद्घाटन के दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोविड हॉस्पिटल में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी. डॉक्टर धैर्य व संवेदनशीलता से काम करें. मरीजों के दर्द को महसूस करें. लोहिया संस्थान ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है.

डॉक्टरों ने रखी मांगें

लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने कहा कि पीजीआई के समान वेतन तो मिल रहा है पर काफी भत्ता बकाया है. मंत्री ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया.

डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा, आइसीयू के इंचार्ज डॉ. सांई शरण, एचडीयू के प्रभारी डॉ. सुजीत राय, डॉ. केके यादव और डॉ. अरविन्द कुमार को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान निदेशक एके सिंह सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details