लखनऊ : राजधानी के लोहिया कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को अब ऑक्सीजन की किल्लतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां बड़े ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है. इससे लोहिया संस्थान के सभी 200 डेडिकेटेड कोविड मरीजों के बेड पर एक साथ ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई की जा सकेगी.
'बैकअप के लिए रखें जाएंगे ऑक्सीजन सिलेंडर'
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि अभी तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेंडर के माध्यम से होती थी. मरीज की जान बचाने के लिए तय रफ्तार (फ्लो) में उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से अब निश्चित फ्लो में ऑक्सीजन देना आसान हो जाएगा. इस प्लांट से 10 दिनों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है. इसकी क्षमता 40 हजार लीटर है. फिर भी बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर रखे जाएंगे.
'जल्द लगाई जाएगी सीटी स्कैन मशीन'