आजमगढ़: शुक्रवार को जनपद पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में हवा होने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर कुछ चूक हो गई थी, लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में माहौल अलग है.
उन्होंने कहा कि योगी जी दोबारा गद्दी पर बैठे हैं. माहौल भी बदला है. लोगों में बीजेपी के प्रति झुकाव बढ़ा है. जिससे आने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी. अग्निपथ योजना लागू करने पर मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तमाम देश के लोगों की सोच रही है कि उनका बेटा देश की सेवा करे उसी प्रकार से केंद्र सरकार ने योजना लाकर नौजवानों को अवसर दिया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं.