लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने सोमवार प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 से अब तक 22.54 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है. बाकी आवास निर्माणाधीन हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा से लेकर कोरोना के समय तक और ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार को सफलता मिली है.
लखनऊ में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत पिछले 4 वर्षों में बड़ी संख्या में मानव दिवस का सृजन किया गया. 246.55 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया. 302.99 लाख श्रमिकों को रोजगार मिला. इसके अलावा सरकार ने भूमि विकास, व्यक्तिगत लाभार्थी और जल संरक्षण पर भी बेहतरीन काम किया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में करीब 2 वर्ष का समय बीता. इसके बावजूद मनरेगा की रफ्तार नहीं रुकी और लगातार काम दिया जाता रहा. उत्तर प्रदेश इसमें अव्वल रहा.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संपर्क मार्ग, आरसीसी रोड का निर्माण 278.45 किलोमीटर किया गया. 12,071 सोलर लाइट लगाई गईं. 579 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत की गई. 212 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए. 486 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया. 85 वाटर एटीएम लगाए गए. 116 आरओ प्लांट लगाए गए. 65 मिड डे मील हॉल बनाए गए. 69 चेक डैम का निर्माण किया गया. 45 मैरिज हॉल बनाए गए और 39 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने किया.