लखनऊ: यूपी सरकार मदरसा शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सोमवार को अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक विशेष बैठक (Cabinet Minister Dharampal Singh held meeting) बुलाई. जिसमें यूपी के मदरसों को बेहतर व्यवस्था देने पर चर्चा की गई. इस बैठक में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद, अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
विधानभवन में हुई इस बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Minority Welfare Minister Dharampal Singh) ने मदरसों में एनसीईआरटी (NCERT) पुस्तकों के वितरण के विषय में निर्देश दिये कि मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डयरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से खातों में धनराशि अंतरित कर दी जाए. जिससे छात्र-छात्राएं सुविधानुसार किताबों का क्रय कर सकें. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने और उसके आधुनिकीकरण की दिशा में यह निर्णय अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराये जाने की प्रगति की समीक्षा की और यह निर्देश दिये कि सर्वे कार्य के संबंध में समस्त जनपदों से सर्वे कार्य की प्रगति का पर्यवेक्षण नियमित रूप से किया जाए. साथ ही सर्वे को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए. उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य केवल गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूचना संकलित किये जाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. यह सर्वे किसी प्रकार की जांच से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि मदरसों की शिक्षा को गुणवत्तायुक्त और आधुनिक शिक्षा प्रणाली (modern education system) के अनुरूप बनाना योगी सरकार का उद्देश्य है.
पढ़ें-पैसे बांटने की मशीन बनकर रह गया है क्लीन गंगा मिशन: हाईकोर्ट
मदरसों के NEET परीक्षा पास छात्रों का होगा सम्मान: मंत्री धर्मपाल सिंह
लखनऊ में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को (Cabinet Minister Dharampal Singh in Lucknow) बैठक की. यूपी में मदरसों को बेहतर व्यवस्था करने पर चर्चा (UP government improving madarsa education) की गई.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने एनईईटी (NEET) परीक्षा पास की है, उन्हें सम्मानित किया जाए, ताकि अन्य बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो और मदरसों के बच्चों में आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा जगाई जा सके. उन्होंने कहा कि मदरसों की शिक्षा के आधुनिकीरण से छात्र और छात्राएं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस और उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे. मंत्री धर्मपाल (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने मदरसें के बच्चों को एनसीआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
पढ़ें-बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल बैंक लूटा, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने