लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग और नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा संस्थान के द्वारा मार्ग प्रकाशक एवं सोलर पैनल जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया गया. अभियान का आयोजन बख्शी का तालाब के प्रगतिशील किसान गांव में किया गया. इस दौरान कई प्रगतिशील किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
रविवार को विश्वविद्यालय द्वारा बख्शी का तालाब के उमर भारी गांव में जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार, कृषि विभाग एवं नेडा के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर ईटीवी से बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि आज के परिवेश में ग्रीन एनर्जी किसानों की आय को बढ़ाने का अच्छा साधन है. इसके द्वारा सोलर पंप लगाकर किसान कम खर्च में आमदनी बढ़ा सकता है. उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा संस्थान लखनऊ जिले के 15 किलोमीटर के आसपास के गांव में सोलर पैनल मार्ग प्रकाशक पर कार्य कर रहा है .
सोलर पंप लगाकर आमदनी बढ़ा सकते हैं किसान: कुलपति - solar pump
बख्शी का तालाब के उमर भारी गांव में जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार, कृषि विभाग एवं नेडा के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : शिक्षा माफियाओं ने काॅलेज में खाेल दिया दूसरा काॅलेज, हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जा
डायरेक्टर प्रोफेसर ज्योत्सना सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने परिधि से 15 किलोमीटर के गांव को अंगीकृत किया है. जिसमें सोलर पंप के प्रचार-प्रसार व सोलर पंप में आ रही समस्याओं का निदान विश्वविद्यालय ने प्रारंभ किया है. इसके लिए उन्होंने प्रत्येक गांव में 2 छात्रों की ड्यूटी लगाई है जो सोलर पंप का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे और निदान करेंगे. कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष ने बताया कि आज के समय में सौर ऊर्जा अच्छा साधन है. इसे अपनाकर किसान लाभान्वित हो सकते हैं. प्रशिक्षण में कृषि विभाग के एडीओ एजी लालता प्रसाद, विजय शंकर मिश्रा, कृषि तकनीकी सहायक डॉ प्रदीप कुमार सैनी, लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र हिमांशु, आयुषी मिश्रा समेत गांव के किसान हेमंत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह सहित क्षेत्र के 70 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप