उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े कारोबारी को मारी गोली, फरार - हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के अनुसार, कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर ललित पर दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

मानक नगर थाना
मानक नगर थाना

By

Published : May 17, 2022, 5:43 PM IST

लखनऊ : मानक नगर थाना अंतर्गत मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर व्यापारी को गोली मारने का आरोप लगा है. ललित पर आरोप है कि भोला खेड़ा के रहने वाले शरण त्रिपाठी को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना शृंगार नगर के आलमबाग इंटर कॉलेज के पास की बताई जा रही है.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो चुका था. शरण चश्मे का कारोबार करते हैं. कारोबारी के कंधे पर गोली लगी है. पुलिस ने व्यापारी को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. कारोबारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर ललित पर दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर भी किया जा चुका है. ललित अमीनाबाद का रहने वाला है. वर्तमान में मकुलगंज के फ्लैट में रहता है.

ये भी पढ़ें : सिपाही ने बर्थडे पार्टी कर रहे व्यापारी से की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मानक नगर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि आज हिस्ट्रीशीटर के कारोबारी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो चुका था. कारोबारी को प्राथमिक उपचार के लिए अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details