लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में बुलडोजर अब जनता को रौंदने में लग गया है. दिन ब दिन बढ़ रही महंगाई की मार से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार इस सबसे बेफिक्र संवेदनहीन होकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. लोकतंत्र में सत्ता दल का जनता से ऐसा क्रूर व्यवहार अमानवीय है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में ऐसे अच्छे दिन आ रहे हैं कि लोग पुराने दिनों की वापसी के लिए तड़पने लगे हैं. पेट्रोल-डीजल की रोज बढ़ रही कीमतों से लोग पहले ही परेशान थे. शुक्रवार से टोल-टैक्स भी बढ़ गया है. राजमार्गों पर सफर में वसूले जाने वाले टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सफर खत्म हो गया है. सीएनजी-पीएनजी गैस के दाम आठ साल में सबसे ज्यादा बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी
बीजेपी के राज में अब जनता को रौंद रहा बुलडोजर: अखिलेश यादव
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में बुलडोजर अब जनता को रौंदने में लग गया है.
akhilesh yadav on cm yogi
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपनी नीति और नीयत से जाहिर कर दिया है कि उसे जनसरोकारों से नहीं, सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है. डबल इंजन सरकार शायद इसी तरह प्रदेश में एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना देख रही है. सत्ता के जोर से कब तक भाजपा सरकार अपने गुनाहों पर पर्दा डालती रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप