लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चौक स्थित कंचन मार्केट में कुछ लोगों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को आज अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया. यहां 23 दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान अपनी दुकानें बंद कर दी और वह चले गए इस वजह से कार्रवाई को पूरी तरह से नहीं किया जा सका. सबसे ज्यादा अतिक्रमण एसएस चिकन के मालिक ने किया गया है. उनकी दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया गया.
अधिशासी अभियंता, प्रवर्तन जोन-7 कमल जीत सिंह ने बताया कि थाना चौक पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ बुधवार को कंचन मार्केट की कॉमन पैसेज ट्वायलेट एवं पार्किंग को खाली करा लिया गया है. दुकानदारों द्वारा प्रारंभ में थोड़ा विरोध किया गया, किन्तु वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में दिनांक 30 मार्च को कार्यवाही की गयी थी. लेकिन, बिजली की हाईटेंशन लाइन एवं कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वतः अतिक्रमण हटा लेने के आश्वासन के कारण कुछ कार्य शेष रह गया था.
लेसा विभाग की सहायता से कॉमन एरिया में केबल को हटाकर ध्वस्तीकरण किया गया. एसएस चिकन के पास लगभग 23 दुकानें हैं. उनके द्वारा कॉमन पैसेज एवं ट्वायलेट को घेरा गया है. अभियान की जानकारी पर दुकानदार दुकाने बंद करके चले गये. इस कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी. एसएस चिकन द्वारा अतिक्रमण करने के कारण इनको आवंटित दुकानों के निरस्तीकरण का प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है.