लखनऊ:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से बुलडोजर का खौफ दिखाया है. उन्होंने कहा है कि निर्दाेष लोगों की संपत्ति व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो का एक ही उपचार है और वो है बुलडोजर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्जा करने वालों को अपने ट्वीट के माध्यम से चेतावनी दी. उन्होंने कहा है कि सरकार सम्पत्ति पर नजर डालने वाले भू-माफियाओं पर बुलडोजर चल सकता है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से भू-माफियाओं को चेतावनी दी. उन्होंने यह ट्विट देर शाम किया.
भाजपा प्रदेश के डीजीपी आफिस के पास माफिया की बिल्डिंग थीं. मुझे एक डीजीपी की विदाई में इस बात की जानकारी हुई थी. तब हमने कोशिश की. जब कामयाबी नहीं मिली तो बुल्डोजर तो है ही. हमने बुल्डोजर चलना शुरू कर दिया. बुल्डोजर तो हमारे पास है. युवाओं को सुरक्षा के वातावरण में नौकरी दी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में भी यही बात कही थी. उन्होंने बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए कहा था कि वो किस तरह से वे बुलडोजर के जरिये भू-माफिया का दमन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बुलडोजर से संबंधित बयान सीएम योगी के बयान पर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं. वो लगातार सीएम योगी के उस बयान का विरोध कर रहे हैं, जिसमें योगी ने कहा था कि बुलडोजर तो चलते रहेंगे. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा था कि सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव बातचीत, सीएम योगी को दी नसीहत
इस पर जवाब देते हुए चार दिन पहले जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह (Dr Mahendra Singh) ने कह था कि पिछली सरकारों ने जमीनों पर अपने लोगों के माध्यम से कब्जा कराया है और इससे उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश में खराब हुई. हमने संकल्प लिया है कि सरकारी जमीन (Government Land) खाली होनी चाहिए.