लखनऊःमानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डर की पत्नी ने शुक्रवार शाम पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार आत्महत्या कर ली. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ रिवाल्वर को भी जांच के लिए भेजा गया है. परिजनों ने बताया कि मृतका डिप्रेशन में थी. तनाव में आकर खुद को गोली मार ली. मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मानक नगर के सिंगार नगर में मकान संख्या 49बी में बिल्डर ज्ञान सिंह अहलूवालियाअपनी पत्नी बलजीत कौर (47), बेटी जसप्रीत कौर व हरप्रीत कौर के साथ रहते हैं. उनका बेटा परमदीप सिंह मैसूर में रहकर डाॅक्टरी की पढ़ाई कर रहा है. बेटी घर के पास ही एक निजी अस्पताल में ईएमओ है. शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे बलजीत कौर ने पति की मौजूदगी में खुद को गोली मार ली.