उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट! - Rani Laxmibai Scheme

सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगामी बजट किसान, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 28, 2022, 9:49 PM IST

लखनऊ: सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगामी बजट किसान, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है, जो कि यूपी के लिए बेहद ही खास होगा. योगी सरकार 2.0 के पेश होने वाले पहले बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आबकारी, वित्त और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कीं. उन्होंने बैठक में आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान रखकर नए बजट को तैयार करें. उन्होंने आगामी बजट पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि विभाग और सभी विषयों को ध्यान में रखकर नया बजट तैयार करें.

इसे भी पढ़ेंःकुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार 2.0 का ये आगामी बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर आधारित होगा जिससे यूपी को नई ऊंचाईयां मिलेगी. आगामी बजट गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सशक्तीकरण के लिए क्रान्तिकारी बजट होगा. इस बजट से उत्तर प्रदेश को ढेर सारा लाभ मिलेगा. इस बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तीकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जाएगा. महिलाओं को सुरक्षा सम्‍मान, किसानों की आमदनी बढ़ाने में, शिक्षा के प्रसार में, युवाओं को रोजगार देने में ये बजट कारगर साबित होगा.

योगी सरकार का पहला आगामी बजट संकल्प पत्र पर आधारित होगा. किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली, उज्जवला योजना के तहत होली और दिवाली में 2 मुफ्त सिलेंडर, सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा, रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख की मदद, उत्तर प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क स्थापित करने संग संकल्प पत्र के ज्यादा से ज्यादा बिंदुओं पर बजट केंद्रित होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details