लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने देशभर के विपक्षी दलों को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (mayawati bayan on akhilesh yadav) से सावधान रहने की सलाह दी है. मायावती ने ट्वीट में लिखा कि लोगों पर बचकाने बयान देकर अखिलेश उनका ध्यान बांट रहे हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
मायावती ने ट्वीट (mayawati tweet on akhilesh yadav) करते हुए लिखा है, कि 'सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है. परिवार, पार्टी और इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान, आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, कि 'सपा की भाजपा के साथ अंदरूनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहां वॉकओवर मिला हुआ है. बीजेपी सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है. इससे आम जनता और खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त हो गया है.