उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बसपा नेता के बेटे पर हुआ चाकू से हमला, पुलिस ने कहा- कमीशन खोरी का है मामला

लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित लोहिया हॉस्पिटल के सामने डिवाइडर रोड पर शुक्रवार देर रात बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएच खान के बेटे खुर्रम खान सहित दो लोगों पर हमला किया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

bsp senior leader mh khan son khurram khan allegedly attacked in lucknow
bsp senior leader mh khan son khurram khan allegedly attacked in lucknow

By

Published : Sep 25, 2021, 4:10 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र में लोहिया हॉस्पिटल के सामने रोड पर देर रात बसपा के वरिष्ठ नेता एमएच खान के बेटे खुर्रम खान सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में बीएसपी नेता का बेटा घायल हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इसके बाद ही बसपा नेता ने पुलिस पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.


विभूति खंड पुलिस की मानें तो बीएसपी के नेता एमएच खान का बेटा खुर्रम खान महानगर के ए एस हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर काम करता है. हॉस्पिटल का मालिक आलोक सिंह हैं. बीती देर रात यह लोग लोहिया हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में आए हुए एक मरीज को अपने हॉस्पिटल ले जाने के लिए डॉक्टर से सांठगांठ कर रहे थे. इसी बीच मुंशी पुलिया एक हॉस्पिटल के मालिक कुलदीप सिंह भी उस मरीज को अपने हॉस्पिटल ले जाने के लिए सेटिंग करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बात विवाद शुरू हो गया.

इस दौरान दोनों तरफ के लोग इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ने पर दोनों लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हॉस्पिटल के सामने हाथापाई की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई. इसके बाद ही दोनों के परिजनों को दी गई. खुर्रम खान के पिता इस बात की जानकारी पाते ही थाने पर पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर वरिष्ठ नेता होने का रौब झाड़ते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के लिए दबाव बनाया.


विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर मिश्रा की मानें तो यह पूरा मामला मरीज से कमीशन खोरी का है. इसमें दो हॉस्पिटल के मालिक एक मरीज को अपने हॉस्पिटल ले जाने के लिए भिड़ गए थे. इसमें कौवा हॉस्पिटल के मालिक कुलदीप सिंह, डायरेक्टर अरुण वर्मा, डायरेक्टर सुरेंद्र पांडे, डॉक्टर मोहम्मद साहिल और अभिषेक गौड़ को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें- निरंजनी अखाड़े ने बलवीर को बाघम्बरी गद्दी सौंपने के दिये संकेत

इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के ए एस हॉस्पिटल के मालिक आलोक सिंह, मैनेजर खुर्रम खान, विक्रम सिंह, सुशील कुमार सिंह और दिव्यांश राय सिंह को हिरासत में लिया गया. खुर्रम के पिता ने आरोप लगाया गया कि उनके बेटे पर चाकू से हमला किया गया था लेकिन ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details