उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: मायावती का आवास बना बसपा का केंद्रीय कैंप कार्यालय - लखनऊ न्यूज

बीएसपी का केंद्रीय कार्यालय भले ही दिल्ली के रकाबगंज रोड पर खुला हो, लेकिन बीएसपी के केंद्रीय कार्यालय का कैंप ऑफिस लखनऊ में होगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 9 माल एवेन्यू में स्थित निजी आवास पर ही बहुजन समाज पार्टी का केंद्रीय कैंप कार्यालय भी खुलवाया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Mar 4, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बारीकी से नजर रखने के लिए पार्टी का केंद्रीय कैंप कार्यालय लखनऊ में बना दिया है. मायावती ने अपने आवास को ही पार्टी का केंद्रीय कैंप कार्यालय घोषित किया है. सोमवार को बसपा सुप्रीमो के लखनऊ में रहते हुए यह बदलाव हुआ.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

बीएसपी का केंद्रीय कार्यालय भले ही दिल्ली के रकाबगंज रोड पर खुला हो, लेकिन बीएसपी के केंद्रीय कार्यालय का कैंप ऑफिस लखनऊ में होगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 9 माल एवेन्यू में स्थित निजी आवास पर ही बहुजन समाज पार्टी का केंद्रीय कैंप कार्यालय भी खुलवाया है. मायावती के निजी आवास पर बीएसपी के केंद्रीय कैंप कार्यालय का बोर्ड लगा दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर रविवार को मायावती ने उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद अब अन्य प्रदेशों की यूनिट से भी मुलाकात कर रही हैं. सोमवार को मायावती ने उत्तराखंड और महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. अन्य प्रदेशों के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान मायावती ने पार्टी की स्थिति पर बात की. वहीं उत्तर प्रदेश में सपा से हाथ मिलाने के फैसले का उनके प्रदेश में हो रहे असर पर भी मायावती पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details