लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (Popular Front of India Organization banned) संगठन पर केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. कई विपक्षी पार्टियां इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट (Mayawati tweet after action on PFI) कर PFI का बचाव करते हुए RSS को बैन करने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहला ट्वीट (Mayawati tweet after action on PFI) करते हुए लिखा कि केंद्र द्वारा पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके अंततः अब चुनाव से पहले उसे उसके आठ सहयोगी संगठनों के साथ प्रतिबंध लगा दिया है. उसे राजनीतिक स्वार्थ और संघ तुष्टीकरण की नीति मानकर यहां लोगों में संतोष कम और बेचैनी ज्यादा है, यही कारण है कि विपक्षी पार्टियां सरकार की नीयत में खोट मानकर इस मुद्दे पर भी आक्रोशित और हमलावर हैं. आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग खुलेआम हो रही है. अगर पीएफआई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. तो उस जैसे अन्य संगठनों पर भी बैन क्यों नहीं लगना चाहिए.