लखनऊ: लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा की है. चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर पार्टी ने आजमगढ़ संसदीय सीट से दांव लगाया है. बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है.
लोकसभा उपचुनावः बसपा ने आजमगढ़ सीट से गुड्डू जमाली को बनाया उम्मीदवार
यूपी में दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसी के तहत बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अन्य पार्टियों ने अभी नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें : लखनऊ: पूर्व सांसद रिजवान जहीर का अवैध काॅम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, टयूलिप टाॅवर के दस्तावेज जांच रहा एलडीए
आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ वीवीआइपी सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. वह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. उन्हें रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, अब उसका पत्र भी जारी कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप