लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने सातवें चरण की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. 13 फरवरी को पहले 47 उम्मीदवारों की घोषणा की थीं. वहीं, बुधवार को शेष सात सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दी है.
बसपा प्रमुख ने सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट से सुभाष खरवार को मैदान में उतारा है. वहीं, दुद्धी एसटी सीट से हरिराम चेरों को टिकट दिया. इसके अलावा जौनपुर से सलीम खान, मल्हनी से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद, सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी हाथी से चुनाव लड़ेंगे.
बसपा प्रमुख ने 54 सीटों में 12 एससी, 2 एसटी को टिकट दिए हैं. वहीं, 9 ब्राह्मणों को टिकट मिला है. इसके अलावा 7 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं. शेष सीटों पर ओबीसी और अन्य सवर्ण को टिकट मिले हैं.
UP Election 2022: बसपा ने शेष सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की - BSP chief Mayawati
बसपा प्रमुख मायावती ने सातवें चरण की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को शेष सात सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दी है. 9 ब्राह्मणों को टिकट मिला है.
इसे भी पढ़ेंःबसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, प्रदेश में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा...
सातवें चरण में 9 जिलों में 54 सीटें हैं. इनमें अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (SC), मरियाहू, जाफराबाद, केराकत (SC), जखानियां (SC), सैदपुर (SC), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (SC), पिंद्रा, अजगरा (SC), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (SC), छनबे (SC), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मरिहान, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST) सीट हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप