लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में 'ब्रेन डेड' घोषित किए गए 21 वर्षीय युवक ने तीन मरीजों को नया जीवनदान दिया है. परिवार की रजामंदी पर मरीज का अंगदान किया गया है. 'ब्रेन-डेड' ऐसी स्थिति होती है. जिसमें व्यक्ति का मस्तिष्क काम करना बंद कर देता है.
राजधानी निवासी 21 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसके चलते परिजनों ने उसे अपोलो मेडिक्स अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने मरीज को बचाने की काफी कोशिशें की. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने जांच में युवक को ब्रेन-डेड घोषित कर दिया. घरवालों की रजामंदी से युवक का अंगदान किया गया. युवक के अंगदान से तीन लोगों को नया जीवनदान मिला है.
दो किडनी, एक लिवर किया गया दान
अपोलो मेडिक्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजय के मुताबिक युवक को 9 मई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुर्घना से युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. डॉक्टरों ने 10 मई को युवक के शरीर की जांच शुरु कर दी. जांच में डॉक्टरों ने युवक का ब्रेन डेड पाया.परिजनों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी और उनकी अनुमति से 11 मई को युवक की दो किडनी व एक लिवर निकाल कर दूसरे मरीजों का जीवन बचाया गया.
यह भी पढ़े-एंबुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाने की ज़रूरत: सीएम योगी