लखनऊः राजधानी के बेहद पुराने मदरसे आलिया कदिमिया फिरंगीमहल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मदरसे के छात्रों समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया. मदरसे के जिम्मेदार मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि उलमा और मदरसों ने इस देश की आजादी में भी अपना खून बहाया है. मदरसे हमेशा अपने देश के लिए सेवाभाव रखते हैं और मौजूदा समय भी वक्त-वक्त पर रक्तदान कर सभी धर्मों के लोगों की मदद करते हैं
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर जीएसटी विजिलेंस के ज्वाइंट कमिश्नर इरफान अज़ीज़ शामिल हुए. इरफान अज़ीज़ ने मुफ़्ती अबुल इरफान मियां और मदरसे के इस कदम की सराहना करते हुए देश के लिए ऐसे ही योगदान देने की कामना की. इरफान अज़ीज़ ने अपने हाथों से वहां पर मौजूद डोनर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर हौसला अफजाई की.