उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लोकबंधु हास्पिटल को जल्द मिलेगी ब्लड बैंक की सौगात - लोकबंधु हाॅस्पिटल में सीटी स्कैन का शुभारम्भ

मंगलवार को कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, इसके साथ ही अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया गया.

लोकबंधु हास्पिटल
लोकबंधु हास्पिटल

By

Published : Sep 27, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:01 PM IST

लखनऊ : मंगलवार को कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, इसके साथ ही अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान नवनिर्मित ओपीडी व रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी उद्घाटन करने के साथ ही लोकबंधु हाॅस्पिटल की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर शाम चार बजे तक चलेगा. इसमें अभी तक 100 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने लोकबन्धु हाॅस्पिटल द्वारा शासन को भेजी गयी ब्लड बैंक की फाइल को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने का भी आश्वासन दिया.


राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित 300 बेड का लोकबंधु हाॅस्पिटल है. जिसमें प्रतिदिन 400 से 500 मरीज प्रतिदिन आते हैं. क्षेत्र का बड़ा हाॅस्पिटल होने के नाते जल्द ही यहां पर सीटी स्कैन की भी व्यवस्था का शुभारम्भ होगा. इसके साथ ही रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी चिकित्सक कड़ी मेहनत के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं. साफ सफाई को लेकर जो कमियां हैं उसके लिए संबंधित फर्म को निर्देश दिया गया है. अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराई जायेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपा त्यागी ने बताया कि हाॅस्पिटल को ब्लड बैंक की अत्यन्त आवश्यकता है. जिसकी फाइल शासन स्तर पर है. जिस पर ब्रजेश पाठक ने शीघ्र अतिशीघ्र फाइल को पास कराकर ब्लक बैंक की सुविधा अस्पताल प्रशासन को देने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण के कॉम्प्लेक्सों पर अवैध कब्जा, अब ध्वस्त करने की तैयारी

मुख्य चिकित्साधिकारी दीपा त्यागी ने कहा कि हाॅस्पिटल से 10 से 15 किमी दूरी पर कोई सरकारी ब्लड बैंक न होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हाॅस्पिटल में लगभग 200 ऑपरेशन डिलीवरी के व कुछ जनरल ऑपरेशन होते हैं. ब्लड के लिए काफी परेशानी होती है. इसके लिए उप मुख्यमंत्री ने शीघ्र ब्लड बैंक शुरू करने के लिए आश्वासन दिया है. इस अवसर पर चिकित्साधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के अलावा हाॅस्पिटल के अन्य स्टाफ व चिकित्सक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 27, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details