उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मधुमेह के रोगियों के लिए मुफीद काला नमक धान की फिर से राजभवन में रोपाई - कृषि वैज्ञानिक

गोरखपुर से लाई गई काला नमक धान की रोपाई राजभवन में फिर से की जा रही है. सिद्धार्थ नगर जिले के एक जिला एक उत्पाद योजना में चयनित काला नमक धान सुगंधित और मधुमेह रोगियों के लिए भी काफी मुफीद है.

राजभवन
राजभवन

By

Published : Jul 26, 2022, 8:01 PM IST

लखनऊ : गोरखपुर से लाई गई काला नमक धान की रोपाई राजभवन में फिर से की जा रही है. पिछली बार खरीफ सत्र में काला नमक धान राजभवन के आधा एकड़ रकबे में बोया गया था. सिद्धार्थ नगर जिले के एक जिला एक उत्पाद योजना में चयनित काला नमक धान सुगंधित और मधुमेह रोगियों के लिए भी काफी मुफीद है.


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की इच्छा पर राजभवन परिसर में आधा एकड़ रकबे में काला नमक धान की रोपाई कराई गई है. इस दौरान गोरखपुर पीआरडीएफ निदेशक कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामचेत चौधरी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को काला नमक चावल उपहार स्वरूप भेंट भी दिया. कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामचेत चौधरी ने बताया कि राजभवन के कृषि योग्य क्षेत्र में उच्च उत्पादकता वाली काला नमक किरण और बौना काला नमक की 102 प्रजातियों की रोपाई की गई है. राजभवन के फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों ने धान की रोपाई की है. यहां काला नमक धान की फसल प्राकृतिक खेती की पद्धति से की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 150 साल पुराने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में अब सभी कोर्स पढ़ सकेंगी लड़कियां, कॉलेज प्रशासन का फैसला

फसल में किसी भी तरह के रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग नहीं किया गया न किया जाएगा. जैविक खाद और जैविक कीटनाशक ही इस्तेमाल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details