उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी: केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर पहुंचेंगे भाजपाई

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. बीजेपी भी तेजी से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. बीजेपी इस रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराने की तैयारी में लगी हुई है.

etv bharat
बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति

By

Published : Jun 26, 2022, 6:21 PM IST

लखनऊ: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की अभी से तैयारियां तेज कर दी है. केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और अच्छे काम के साथ ही योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके अंतर्गत भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर लोगों से संवाद करेगी.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है. इसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी सबको बताना है. सबका साथ सबका विकास की नीति का संदेश देते हुए समाज के हर तबके को जोड़ना है. भाजपा नेतृत्व एक तरफ जहां बूथ मैंनेजमेंट को बेहतर कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के कामकाज के माध्यम से जनता तक पहुंच रही है.

जानकारी देते प्रदेश प्रवक्ता भाजपा संजय चौधरी

वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि घर-घर संवाद करते हुए हमें अपनी उपलब्धियों को बताना है और जो योजनाएं चल रही हैं. उन्हें जनता तक पहुंचाना है. जिसे योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंच सके. इसी को केंद्र बिंदु में रखते हुए सांसद विधायक पदाधिकारी, सरकार के मंत्री और अन्य नेताओं, निगम के चेयरमैन आदि सभी प्रमुख लोगों को जनता के बीच भेजने की रणनीति बनाई गई है. जिससे लोकसभा चुनाव के शंखनाद से पहले ही सरकार और संगठन के स्तर का काम पूरा किया जा सके.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी कहते हैं कि किसी भी चुनाव की योजना बनाते समय दो चीजों पर बहुत ध्यान देना होता है. भारतीय जनता पार्टी भी उन दोनों ही फलकों पर बहुत गंभीरता से काम कर रही है. उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में चुनाव की योजना बनाते हुए हमने 72 हजार से ज्यादा ऐसे बूथ चयनित किए हैं, जहां पार्टी बेहतर नहीं कर पा रही थी. उस पूरे के पूरे बूथों पर जाकर चुनावी प्रबंधन के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी के विधायक, सांसद, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने काम किया. बूथों को लेकर हमने फुलप्रूफ रणनीति बनाई है और इस पर लगातार भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. यह संगठनात्मक आधार पर अपनी कमियों को दूर करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा अब अन्य राज्यों में पैर पसारने को तैयार RLD

प्रवक्ता संजय चौधरी ने आगे कहा कि दूसरी योजना सकारात्मक आधार पर है. दूसरे फलक पर पार्टी ने कार्यक्रमों, योजनाओं, अपनी उपलब्धियों और सैद्धांतिक आधार पर जो करके दिखाया है. उन सभी को एक सूत्र में बांधते हुए सकारात्मक परिणामों को जनता के बीच में ले जाने की व्यापक योजना बनाई है. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से आने वाले 2024 के चुनाव में और बेहतर और आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे. हमें पूरी योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में जाना है. पार्टी के कार्यक्रम को और अधिक लोकप्रियता दिलाते हुए सफल बनाना है. पूरी बीजेपी पार्टी इसी दिशा में काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details