लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भाजपा 80 फीसदी सीटें जीतकर 10 मार्च को सरकार बनाएगी. विपक्ष को केवल 20 फीसदी सीट मिलेंगी. अब तक हुए मतदान से ये साफ हो गया है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. हमको हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिल रहा है. छह चरणों में मतदाताओं ने जो ट्रेंड सेट किया है, वो सातवें चरण में भी बना रहेगा. जातिवाद और वंशवाद की दीवारें टूटी हैं और भारतीय जनता पार्टी के मूल मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास' ने एक एजेंडा सेट कर दिया है. इसके आधार पर हुई वोटिंग से भाजपा जीत हासिल करने जा रही हैं.
लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में हमने एक लोक कल्याण संकल्प पत्र पेश किया था. उसको हमने चरणबद्ध तरीके से पूरे 5 साल में क्रियान्वित किया. इसका परिणाम हमको देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में हम गए. वहां हमको व्यापक समर्थन मिला है. 2014 में विकास का जो एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेट किया था. वो बिना भेदभाव के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचा है. कर्ज माफी, अवैध बूचड़खाने को बंद किया जाना, बेटियों की सुरक्षा, राशन, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा व्यवस्था, गौशालाओं के निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को हुआ. इसलिए इस बार के चुनाव में लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर हमको वोट दिया.