लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बढ़-चढ़कर भाग लेगी. जिसके तहत भाजपा के 1918 संगठनात्मक मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके अतिरिक्त 11 से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के दौरान सैकड़ों आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाएंगे. जोकि हर स्तर पर होंगे. चाहे वह मंडल हो, जिला हो, विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 9 अगस्त की शाम 4:30 बजे पटेल प्रतिमा हजरतगंज से बाइक "तिरंगा यात्रा" का शुभारंभ करेंगे. जिसका समापन शहीद स्मारक पर होगा.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी. अभियान के तहत पार्टी प्रदेश हर घर पर तिरंगा फहराने का कार्य करेगी. प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य ने बताया कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंःफिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह बोले- आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता के प्रति करेंगे जागरूक