उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी भाजपा, मुख्यमंत्री योगी होंगे मौन जुलूस का हिस्सा

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री मौन जुलूस में हिस्सा लेंगे. लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 7:55 PM IST

लखनऊ : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौन जुलूस में हिस्सा लेंगे. उनके साथ में मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को देश के बंटवारे की दुःखद घटना पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी.

कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि भारत के बंटवारे की घटना के बाद लाखों लोग बेघर हुए, असंख्य लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. अपनी जमीन, व्यवसाय प्रतिष्ठा त्यागकर लोगों को शरणार्थियों के तौर पर रहना पड़ा था. जिसकी पीड़ा का दंश लाखों लोगों ने दशकों तक झेला था. विभाजन की घटना बहुत ही दुःखद और हृदय विदारक थी. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विभीषिका को भारतीय इतिहास में न भूले जाने वाली घटना बताते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का आह्वान किया था.



इसी के चलते पार्टी पूरे प्रदेश में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जा रही है. इसके तहत मंडल स्तर पर सायंकाल मौन जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि आमजन के साथ सम्मिलित होंगे. लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहेंगे. गांधी प्रतिमा से मौन जुलूस प्रारंभ होकर विधान भवन के सामने समाप्त होगा. जहां विभाजन विभीषिका पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान हुए स्वस्थ, 10 दिन बाद मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज
इसके अतिरिक्त जिलों में पार्टी द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा रही है. साथ ही स्थानीय प्रशासन, डाक विभाग, रेलवे विभाग, पेट्रोलियम विभाग सहित अनेक संस्थाओं के द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details