उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: चुनाव प्रचार में सक्रिय हुए राजनाथ सिंह, बेटे नीरज सिंह पिता के लिए मांग रहे वोट - home minister rajnath singh

लखनऊ में शनिवार को चारबाग में सोनार समाज द्वारा होली मिलन महोत्सव का आयोजन हुआ. सोनार समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह इस समारोह का हिस्सा बने.

सोनार समाज द्वारा होली मिलन महोत्सव का हुआ शुभारंभ

By

Published : Mar 24, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 2:52 PM IST

लखनऊ:लखनऊ से एक बार फिर लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. यहीं नहीं उनके दूसरे बेटे नीरज सिंह भी पिता के लिए लखनऊ वासियों से वोट मांगते नजर आ रहे हैं. रविवार को राजनाथ सिंह लखनऊ में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, ऐसे मेंशनिवार को शहर में सोनार समाज की ओर से होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया. सोनार समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने सोनार समाज से दोबारा बीजेपी सरकार बनाने की मांग की.


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व से देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था से लेकर विकास के बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं. इसमें लोगों को सहूलियत देने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई गई हैं और पिछले 5 साल से सरकार इस पर लगातार काम कर रही है.सोनार समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने कहा है कि सोनार समाज बीजेपी का समर्थक रहा है और उनकी बिरादरी का पूरा वोट भारतीय जनता पार्टी को ही दिया जाएगा. अगली बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास में अपना योगदान देंगें.

सोनार समाज द्वारा होली मिलन महोत्सव का हुआ शुभारंभ

इसके साथ ही नीरज सिंह ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लखनऊ बीजेपी का गढ़ रहा है और उनके पिता राजनाथ सिंह को लखनऊ की जनता फिर से सांसद बनाकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी. उन्होंने सोनार समाज से निवेदन करते हुए फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया.

Last Updated : Mar 24, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details