लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के झांसी दौरे को लेकर सवाल उठाया है. भाजपा का कहना है कि समाजवादी पार्टी शांति व्यवस्था नहीं बनाए रखना चाहती इस वजह से सपा हर घटना को लेकर राजनीति कर रही है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी.
- कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाना हमेशा से सपा का चरित्र रहा है.
- समाजवादी पार्टी हमेशा कानून व्यवस्था को लेकर कठघरे में रही है.
- आज यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ पुलिस का मनोबल बढ़ा है.
- अपराधी डरे हुए हैं या जेल में है या प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं.
- ऐसे में यह बात समाजवादी पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रही.
- समाजवादी पार्टी के लोग शांति व्यवस्था बनाए नहीं रहने देना चाहते हैं.