लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटियों के गठन के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्द होने की उम्मीद है. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ विचार-विमर्श और केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपनी नई टीम का गठन करेंगे.
सूत्रों के अनुसार भाजपा की निवर्तमान प्रदेश टीम के कई प्रदेश पदाधिकारियों की जहां छुट्टी होगी तो वहीं कई चेहरों का प्रमोशन होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम में क्षेत्रीय संतुलन के साथ जातीय समीकरण भी नजर आएंगे. भाजपा की निवर्तमान टीम यानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे द्वारा बनाई गई टीम के कई सदस्य योगी सरकार में मंत्री हो चुके हैं. ऐसे में अब बीजेपी इन चेहरों की प्रदेश टीम से छुट्टी करेगी.
पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में होगा बदलाव
भाजपा 'एक व्यक्ति-एक पद' के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए ऐसे पदाधिकारियों को नई टीम के गठन के साथ ही जिम्मेदारी में भी बदलाव करेगी. मुख्य रूप से टीम में रहे प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष रहे नवाब सिंह नागर, जेपीएस राठौर, बीएल वर्मा, संजीव बालियान और महिला कोटे से कांता कर्दम की छुट्टी होगी. इनमें कांता कर्दम राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं तो जेपीएस राठौर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व संभाल रहे हैं. अशोक कटारिया और नीलिमा कटियार भी योगी सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में इन लोगों को भी अब प्रदेश टीम में जगह नहीं रहेगी.
सूत्रों के अनुसार प्रदेश टीम में रहने वाले और संगठन के कामकाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले कई चेहरों का प्रमोशन भी तय माना जा रहा है. इनमें अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, संतोष सिंह के नाम की चर्चा है. वहीं प्रदेश मीडिया टीम के एक दो चेहरों को भी प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट में शामिल होने जानकारी मिल रही है. कहा जा रहा है कि एक दो प्रवक्ता प्रदेश महामंत्री या प्रदेश उपाध्यक्ष बनने को लेकर सत्ता से लेकर संगठन तक जुगाड़ सेट करने में लगे हुए हैं.