लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम और राम मंदिर के खिलाफ बोलने वालों के मुंह से राम और रावण में भेद की बातें शोभा नहीं देतीं. त्रेतायुग से लेकर आज तक देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राम विरोधी ही रावण हैं. तुष्टीकरण को बढ़ावा देने और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी चलाने वाले लोगों से बीजेपी को किसी तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.
पार्टी पर कब्जे के लिए पिता और चाचा को नहीं बख्शा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की नीति ही आमजन को जाति व सम्प्रदाय में बांटना और आंतकियों की पैरोकारी करना है. किसी भी तरह सत्ता हथियाना, जनता के धन की लूट को बढ़ावा देना और अराजकता को संरक्षण देना ही सिद्धांत है. इस पार्टी का मकसद सोशल मीडिया के सहारे लोगों में झूठ और भ्रम फैलाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे दल के मुखिया का सत्ता में आने का ख्वाब देखना हास्यास्पद है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने पार्टी पर कब्जे के लिए अपने पिता और चाचा को नहीं बख्शा. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, वंचित को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. सपा की सरकार में हर तरह से किसानों का शोषण हुआ. बिचौलियों और दलालों को सत्ता का संरक्षण मिला. ऐसे ही लोगों को भाजपा सरकार में किसानों के हित में हो रहे फैसले रास नहीं आ रहे हैं.
विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण किया है. भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है. लेकिन बंद कमरों में बैठे लोगों को सिर्फ सोशल मीडिया के सहारे जनता में झूठ व भ्रम फैलाने की कोशिशें करने से ही फुरसत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी जमीन खिसक चुकी है. भाजपा सरकार के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ा और मजबूत हुआ है. विपक्ष सत्ता में आने का ख्वाब न देखे.