लखनऊ:समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला किया. अखिलेश यादव के एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने केशव मौर्य को सीएम बनने का ऑफर दिया.
उन्होंने बयान दिया था कि केशव प्रसाद मौर्य 100 विधायकों के साथ आएं और सीएम बने, इस बयान और सीएम बनाने के ऑफर के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं. वह सदैव हमारे साथ रहेंगे.