लखनऊःबीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक आज होनी है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) अपने मिशन-2022 की आधिकारिक शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर आगामी 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. बैठक की तिथि घोषित कर दी गई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस बार उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यमिति की बैठक में सिर्फ प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे. बाकी कार्यसमिति के अन्य सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सत्र की शुरुआत करेंगे. बैठक का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव आएगा. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति बनाएगी.
विपक्ष में रहने पर अपनी कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने वाले प्रस्ताव लाती रही है. मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. लिहाजा कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं आएगा, जो सरकार पर सवाल खड़ा करे. पार्टी राजनीतिक प्रस्ताव लाकर आगामी विधानसभा चुनाव के अपने एजेंडे को दर्शाने की कोशिश कर सकती है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश की हर मामले को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- PM Modi का आज वाराणसी दौरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
पिछले महीने यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष दो बार प्रदेश के दौरे पर रहे. केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा की और फिर सभी मंत्रियों से मुलाकात कर फीडबैक ली थी. तब माना जा रहा था कि प्रदेश सरकार और संगठन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. प्रदेश में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, ऐसे में अब कार्यकर्ताओं को प्रदेश में सक्रिय करने और केंद्र और प्रदेश सरकार के कामकाज को जनता के बीच पहुंचाने के लिहाज से संगठन को तैयार किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मिशन 2022 से जोड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश पर पूरी नजर बना रखी है.