लखनऊ : अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा के बहाने भाजपा दंगा करा सकती है. अखिलेश के इस बयान पर भाजपा भड़क उठी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की ओर से बयान आया है कि अखिलेश यादव को अपना समय याद आ रहा है, जब बात-बात पर दंगा होता था.
अखिलेश यादव के तिरंगा यात्रा पर दंगा फैलाने की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि "तिरंगे के साथ दंगा जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण, अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए. अखिलेश यादव को रह रहकर अपने कार्यकाल के दंगों की याद सताती है, योगीराज में आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है."
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा बांटकर राजनीति करती है. भाजपा ने दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को धोखा दिया है. तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर अखिलेश ने कासगंज की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि यह भाजपा के लोग दंगा भी करवा सकते हैं. इससे सावधान रहने की जरूरत है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है.